निंबाहेड़ा कोतवाली थाने में 8 मई 2022 को एक नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग पीड़िता को भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी एमपी के जावद के नयांगाव निवासी अनिल मेघवाल पुत्र बालमुकुन्द मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अनिल घटना के बाद पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए कोटा,
प्रतापगढ, मनासा, अहमदाबाद की तरफ भागता फिर रहा था और बार बार अपनी लोकेशन बदल रहा था। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को नयांगाव-निम्बाहेड़ा बोर्डर से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी का पुलिस कस्टडी में लिया गया है।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।