KHABAR:- मुखबिरी 3 किलो की थी, पकड़ाया 28.47 ग्राम सोना, उज्जैन से लाकर सराफा व्यापारी को देने जा रहा था, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 14, 2023, 1:45 pm Technology

13 किलो 245 ग्राम सोना पकड़ाने के चार दिन बाद ही पुलिस ने फिर 28.47 ग्राम सोना ले जा रहे एक आंगड़िए को पकड़ा है। इसकी कीमत 1 लाख 6 हजार रुपए है। पांच दिन में सोना पकड़ने की दूसरी कार्रवाई से सराफा व्यापारियों में अफरातफरी है। पुलिस को मुखबिर से तीन किलो सोना तस्करी होने की सूचना मिली थी, लेकिन पुलिस ने शहर सराय पर घेराबंदी कर पकड़ा तो आरोपी के पास से 28.47 ग्राम सोने के जेवर निकले। सालाखेड़ी चौकी पुलिस ने मामले में जांच के लिए जीएसटी और आयकर विभाग को भी सूचना दे दी है। हाट की चौकी प्रभारी अनुराग यादव ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि तीन किलो सोना तस्करी कर ऑटो से सराफा बाजार में ले जाया जा रहा है। शहर सराय के यहां नाकाबंदी कर ऑटो रुकवाया और उसमें से सावन कसेरा निवासी उज्जैन को उतारा। उसके टी शर्ट के अंदर बनियान में बनवाई गई जेब में सोने के 12 पैंडल, 1 अंगूठी ( कुल 28.47 ग्राम सोना) जब्त किया। वह सोने का बिल नहीं िदखा पाया, इसलिए चोरी की आशंका में सोना जब्त किया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });