मनासा। आज दिनांक को मनासा पुलिस थाना परिसर में ट्रैक्टर में रखे चावल की जांच खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा की गई.! चावल प्रथम दृष्टया सार्वजनिक वितरण प्रणाली का होना पाया गया, इसी आधार पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा ट्रैक्टर ट्राली में रखा चावल का वजन करवाया गया.! जिसका कुल वजन 43 कुंटल 80 किलो पाया गया, उक्त चावल को जप्त कर मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक कार्पोरेशन मनासा शाखा को सुपुर्दगी में दिया गया.!
वहीं मामले में जाँच अधिकारी नागोरी द्वारा बताया गया की, उक्त पिडीएस.चावल मालिक विवेक राठौर है.! एवं विवेक राठौर के द्वारा बताया गया कि उपभोक्ताओं से 8 से 10 रुपए किलो में चावल खरीदा जाता है, ट्रैक्टर किसी विनोद पाटीदार के नाम से रजिस्टर्ड है जो की उक्त राशन की काला बाजारी में विवेक राठौर द्वारा विनोद पाटीदार से किराए पर ट्रैक्टर लाया गया था.!
पुरे मामले में अभी तक किसी प्रकार का कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुवा है, मामले में अधिकारियो का कहना है की, अभी जाँच जारी है.! ज्ञात हो की कल रामपुरा में हुई कार्यवाही में भी अभी तक खाद्य विभाग कोई प्रकरण दर्ज नही करवा पाया है.! वहीं चर्चा तो इस बात की भी है की पूर्व में भी इस प्रकार खाद्य विभाग ने कार्यवाही की है, लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही प्रभावशील नहीं हो पायी.! शायद यही कारण है की इन राशन माफ़ीयाओ के होंसले इतने बढ़ते जा रहे की ये खुले आम, राशन की काला बाजारी कर रहे है..!