कार्य का विवरण:- पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा जिले के अंतर्गत फरार स्थाई वारंटी व फरार
गिरफ्तार वारंटी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में पुलिस थाना नई आबादी के द्वारा गोतम सिंह सोंलकी, अति0 पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं सतनाम सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन तथासंदीप सिंह मंगोलिया, थाना प्रभारी थाना नई आबादी के कुषल नेतृत्व में थाना नई आबादी पुलिस के द्वारा विगत 07 वर्ष से फरार 01 स्थाई वारंटी व 01 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
*घटना के संक्षिप्त विवरण अनुसार, थाना नई आबादी के द्वारा विगत 07 वर्षो से माननीय न्यायालय मंदसौर के प्रकरण जो कि वर्ष 2016 का होकर आरोपी फारुख पटेल प्रो. ग्रीन गोल्ड किसान सेवा फ्रेण्ड नटवर हाऊस के सामने ग्राम व पोस्ट नटवर जिला उज्जैन (म.प्र.) जो कि धारा 138 एनआईएक्ट के अंतर्गत फरार था वही माननीय न्यायालय जिला मंदसोर के अन्य प्रकरण जो कि धारा 125 (3) दप्रस के अंतर्गत फरार आरोपी किशोर पिता लालुराम भोई उम्र 28 साल अहिल्यापुरा भाटखेडी रोड ताराचंद भोई के मकान के आगे मनासा रोड तहसील व थाना मनासा जिला नीमच म.प्र. जो भी वर्ष 2016 के प्रकरण अंतर्गत फरार था।
जो कि दोनो आरोपीयो के संदर्भ मे थाना नई आबादी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के सार्थक प्रयासों की समीक्षा करते पाया कि आरोपीगण चालाक होकर काफी समय से फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु गौतम सिंह सॉलकी, अति0 पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं सतनाम सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन तथा संदीप सिंह मंगोलिया, थाना प्रभारी थाना नई आबादी के कुषल नेतृत्व में पुलिस थाना नई आबादी की टीम द्वारा कार्यवाही करते थाना अंतर्गत 01 स्थाई वारंटी व 01 गिरफ्तार वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
गिर आरोपी का नाम-
01. फारुख पटेल प्रो. ग्रीन गोल्ड किसान सेवा फ्रेण्ड नटवर हाऊस के सामने ग्राम व पोस्ट नटवर जिला
उज्जैन (म.प्र.)
02. किशोर पिता लालुराम भोई उम्र 28 साल अहिल्यापुरा भाटखेडी रोड ताराचंद भोई के मकान के आगे मनासा रोड तहसील व थाना मनासा जिला नीमच म.प्र.
पुलिस टीम:-
उक्त कार्यवाही में संदीप सिंह मंगोलिया थाना प्रभारी नई आबादी, प्रआर 627 मुकेश पंड्या, प्रआर 456 तरुण देवडा का सराहनीय योगदान रहा।