BIG NEWS : मंदसौर पुलिस ने शातिर स्मगलर को किया गिरफ्तार, पुष्पा मूवी की तर्ज पर कर रहा था तस्करी, लाखो रूपये का डोडाचूरा भी किया जब्त, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 29, 2022, 1:22 pm Technology

मंदसौर पुलिस ने एक ऐसे शातिर स्मगलर को गिरफ्तार किया है, जो पानी के टैंकर में पार्टीशन कर डोडा चूरा की तस्करी कर रहा था। यह आइडिया उसे पुष्पा मूवी से मिला था। मामला सीतामऊ थाना इलाके की साताखेड़ी चौकी का है। पुलिस ने तीन क्विंटल (300 किलो) डोडा चूरा बरामद किया है। इसकी कीमत 4 लाख रुपए से ज्यादा है। पुलिस ने बताया,‎ शनिवार को कयामपुर खंडेरिया‎ काचर रोड पर हनुमान मंदिर के‎ सामने एक बगैर नंबर के ट्रैक्टर-टैंकर‎ को रोककर तलाशी ली गई। टैंकर‎ के अंदर पार्टीशन किया गया था। इसके नीचे‎ 3 क्विंटल डोडाचूरा मिला।‎ मामले में पानपुर निवासी‎ मुबारिक खान को‎ गिरफ्तार किया गया। मौके से टैंकर‎ की पायलेटिंग कर रही एक बगैर नंबर की पिकअप भी जब्त की‎ गई। साताखेड़ी चौकी प्रभारी शुभम व्यास के मुताबिक, पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि वह अपने भाई‎ इरफान उर्फ बबलू के साथ मिलकर‎ राजाखेड़ी निवासी रामकरण‎ माली से डोडा चूरा लेकर आ रहा था। आगे इसे कुंताखेड़ी निवासी दशरथ गुर्जर को देना था। टैंकर अंदर से दो हिस्सों में विभाजित था। एक हिस्से में पानी भरा जाता है। दूसरे हिस्से में डोडा चूरा। दशरथ‎ गुर्जर, इरफान और रामकरण माली फरार हैं।‎

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });