BIG_NEWS : कुकड़ेश्वर थाने के एक एसआई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हुआ था वाइरल, नीमच एसपी ने लिया एक्शन, किया लाइन अटैच, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 29, 2022, 1:31 pm Technology

नीमच। बीते दिनों कुकड़ेश्वर थाने के एक एसआई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसमें महिला के साथ बदसलूकी की जा रही थी। विडियो में एसआई महिला को न केवल अश्लील गालियां दे रहा है बल्कि प्रकरण दर्ज करने की धमकियां भी दे रहा था। मामला नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाने का था। महिला के साथ एसआई द्वारा की गई अभद्रता को भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके चलते रविवार देर शाम नीमच जिला पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने कुकड़ेश्वर थाने के एसआई मोहनसिंह को लाइन अटैच कर दिया है,व उक्त मामले में विभागीय जांच की जा रही है। ये था मामला

पीड़ित महिला थाने पर फरियाद लेकर गई थी कि उसके सास ससुर ने खेत में खड़ी फसल पर कीटनाशक का छिड़काव कर दिया, जिससे फसल नष्ट हो गई। लेकिन थाने पर मौजूद एसआई मोहनसिंह चौहान ने उसकी एक न सुनी। उल्टे महिला को पुलिसकर्मियों और परिजनों की मौजूदगी में अश्लील गालियां दी। महिला जब इस बात का विरोध करने लगी तो एएसआई ने धारा 353 का मुकदमा दर्ज कर बंद करने की धमकी भी लगे हाथ दे डाली। हालांकि, महिला और उसके पति के खिलाफ उसके सास-ससुर द्वारा इस थाने पर धारा 341, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });