POLITICS!कांग्रेस का युवा संवाद कार्यक्रम,युवाओं ने खुल कर पूछे सवाल,नेताओं ने हर मुद्दें पर दिए जवाब

DEEPAK KHATABIYA May 13, 2022, 8:15 pm Technology

नीमच। बीते 8 वर्ष में देश में हंगाई तीन गुना बढी है, पर महंगाई के मुकाबले व्यापारियों का लाभांश नहीं बढा है। सरकार व्यापारियों टैक्स तो वसूल रही है, पर उनके हितों का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। युवाओं के साथ भी कुठराघात किया जा रहा है। रोजागर के अवसर बढाने के वादे जरूर किए गए, पर उन्हें पूरा करने के प्रयास नहीं किए गए। बात मप्र की करें तो पूरे प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। यह बात शुक्रवार को पूर्व मंत्री राजवर्धनसिंह और प्रियव्रतसिंह ने लायंस डेन में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं के सवालों के जवाब देते हुए कही। दोनों नेताओं से युवाओं ने खुल कर सवाल पूछे तो नेताओं ने भी हर मुद्दें पर जवाब दिया और युवाओं को संतुष्ठ किया। नेताद्वय ने कहा कि कोरोना काल में शिक्षा के स्तर में भारी गिरावट हुई, जिसे सुधारने के लिए शिक्षा नीति में सुधार की जरूरत है। सरकारी नौकरियां व्यापमं जैसे घोटालों की भेंट चढ रही है। हालात यह है कि संविदा शिक्षक परीक्षा का पेपर लीक होता है, वह भी भाजपा के मंत्री गोविंदसिंह के कॉलेज सागर में। दोनों नेताओं ने युवा संवाद में युवाओं के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि उनकी सरकार आई तो प्रत्येक समस्या पर नीति निर्धारण कराएंगे, ताकि आमजन को राहत मिले। कार्यक्रम के आरंभ में महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। युवा संवाद कार्यक्रम के संयोजक तरूण बाहेती ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत कांठेड़, पूर्व विधायक नदंकिशोर पटेल,संयोजक तरुण बाहेती,पूर्व मंडी अध्यक्ष उमरावसिंह गुर्जर, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमिल नाहटा, राकेश पाटीदार, सत्यनारायण पाटीदार, अनिल चौरसिया आदि मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन भगत वर्मा ने किया, जबकि आभार एवं आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट विनोद दक ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा और कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में डांस दीवाने में नीमच की प्रतिभा उदय एवं 5 चयनित बालिकाओं को सम्मानित भी किया गया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });