KHABAR:- हथियार सप्लाई करने वाला बदमाश गिरफ्तार, एक साल से फरार चल रहा था, पुलिस ने मंडी चौराहे से दबोचा, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 19, 2023, 12:10 pm Technology

निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने फरार हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। एएसआई सूरज कुमार ने एक साल पहले पिस्टन के साथ एक बदमाश को पकड़ा था। पूछताछ में आरोपी जीवराज (32) पुत्र रामकरण गुर्जर से हथियार खरीदने की बात सामने आई थी। जिसके बाद आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। जिसे सोमवार को मंडी चौराहे से दबोचा गया है। एएसआई ने बताया कि सोमवार को बदमाश के बारे में मुखबीर से सूचना मिली थी। आरोपी जीवराज (32) पुत्र रामकरण गुर्जर भागने की फिराक में मंडी चौराहे पर खड़ा था। कार्रवाई के लिए तुरंत पुलिस की एक टीम बनाई। जिसमें हैड कांस्टेबल हरविन्दर सिंह, कांटेबल रामकेश, विजय सिंह, अमीत, सुमित व हेमन्त शामिल रहे। तत्परता से मौके पर पहुंचकर बदमाश को दबोच लिया।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });