निम्बाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने फरार हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है। एएसआई सूरज कुमार ने एक साल पहले पिस्टन के साथ एक बदमाश को पकड़ा था। पूछताछ में आरोपी जीवराज (32) पुत्र रामकरण गुर्जर से हथियार खरीदने की बात सामने आई थी। जिसके बाद आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी।
जिसे सोमवार को मंडी चौराहे से दबोचा गया है।
एएसआई ने बताया कि सोमवार को बदमाश के बारे में मुखबीर से सूचना मिली थी। आरोपी जीवराज (32) पुत्र रामकरण गुर्जर भागने की फिराक में मंडी चौराहे पर खड़ा था। कार्रवाई के लिए तुरंत पुलिस की एक टीम बनाई।
जिसमें हैड कांस्टेबल हरविन्दर सिंह, कांटेबल रामकेश, विजय सिंह, अमीत, सुमित व हेमन्त शामिल रहे। तत्परता से मौके पर पहुंचकर बदमाश को दबोच लिया।