BIG NEWS : एमपी के इस जिले में कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही, बम, कांटा और तोतला सहित 25 बदमाशों को किया जिलाबदर, पढ़े खबर

MP 44 NEWS August 30, 2022, 6:22 pm Technology

रतलाम कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला बदर के आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर रतलाम ने एक साथ 25 आरोपियों को जिला बदर किया है। सभी जिला बदर आरोपी 6 माह की अवधि तक रतलाम तथा समीपवर्ती उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ, मंदसौर जिलों की राजस्व सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा कई अपराधों में लिप्त रहने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के 25 आरोपियों के जिलाबदर प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत किए थे। जिस पर आज रतलाम कलेक्टर ने थोक बंद जिलाबदर के आदेश जारी किए हैं। जिलाबदर अपराधियों के एक से एक फिल्मी नाम, जानिए कौन है तोतला, कांटा और बम

अलग-अलग थाना क्षेत्रों के आरोपी जिसमें पुलिस थाना दीनदयाल नगर रतलाम से राहुल उर्फ बम , आलोट थाना क्षेत्र से शुभम उर्फ कांटा, वाहिद उर्फ तोतला,मुबारिक, रफीक, सुरेश राठोर, राकेश, टीनू उर्फ़ टीनिया, श्यामसिंह कालूराम उर्फ कारूलाल, मुकेश, हर्ष उर्फ हरीश, सलीम, सुरेश सिंह, सोनू उर्फ सोनटिया, पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के रमेश कंजर, अमरू, मोहनलाल, ओमप्रकाश, पुलिस थाना जावरा के रेहान लाल, पुलिस थाना , पुलिस थाना माणकचौक रतलाम का भोला उर्फ मोनू तथा नवनीत, पुलिस थाना कालूखेड़ा का कान्हा एवं पुलिस थाना रिंगनोद का लक्ष्मण उर्फ लच्छू शामिल है ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });