मंदसौर की अफजलपुर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कब्जे से 12 बर का एक देसी कट्टा जिंदा राउंड कारतूस बरामद किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है।
अफजलपुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चिरमोलिया बस स्टैंड पर बैठा है जिसके पास अवैध हथियार है आशंका है कि वह किसी वारदात को अंजाम दे सकता है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम बनाकर थाना क्षेत्र के चिरमोलिया बस स्टैंड क्षेत्र से आरोपी राधेश्याम पिता ओंकारलाल सूर्यवंशी निवासी गुराडिया विजय थाना सुवासरा को गिरफ्तार किया।
आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक 12 बोर का देशी कट्टा और जिंदा राउंड कारतूस बरामद किए है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अवैध हथियार रखने की धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है आरोपी अवैध हथियार कहां से लेकर आया था और इसका क्या करने वाला था मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है।