मंदसौर। शहर में बुधवार सुबह 4 बजे नेहरू बस स्टैंड के पीछे व्यक्ति की लाश मिली। पुलिस की मदद से लोगों ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। पहचान राजस्थान निवासी के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह बस स्टैंड पर परासली जिला झालावाड़ निवासी सरदारलाल पिता बगदु की लाश मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की।