BIG NEWS:- प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उमीदवारो की दूसरी लिस्ट जारी की, सूचि में 39 उमीदवारो के नाम, सीधी विधानसभा सीट से वर्तमान भाजपा विधायक का कटा नाम, केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट दिया गया, पढ़े खबर

MP44NEWS September 26, 2023, 12:11 pm Technology

प्रभारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है । जिसमें 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। बीजेपी द्वारा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी होने के बाद प्रदेश में मानो सियासी भूचाल आ गया है। इस सूची को जारी करने के साथ ही भाजपा ने साफ तौर पर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर किसी भी तरह की कोई कमी नहीं बरतना चाहते हैं।इस लिस्ट में खास बात यह भी है कि भाजपा सरकार ने 7 सांसदों को विधानसभा का टिकट दिया। जारी हुई सूची के अनुसार दिमनी से नरेंद्र सिंह तोमर, सतना से गणेश सिंह, सीधी से रीती पाठक, जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, सांसद उदय प्रताप सिंह को टिकट तो वही नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते को भी विधानसभा टिकट दिया गया है। दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय इंदौर से चुनाव लडेंगे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });