प्रभारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है । जिसमें 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं। बीजेपी द्वारा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी होने के बाद प्रदेश में मानो सियासी भूचाल आ गया है। इस सूची को जारी करने के साथ ही भाजपा ने साफ तौर पर यह स्पष्ट कर दिया है कि वह मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर किसी भी तरह की कोई कमी नहीं बरतना चाहते हैं।इस लिस्ट में खास बात यह भी है कि भाजपा सरकार ने 7 सांसदों को विधानसभा का टिकट दिया। जारी हुई सूची के अनुसार दिमनी से नरेंद्र सिंह तोमर, सतना से गणेश सिंह, सीधी से रीती पाठक, जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, सांसद उदय प्रताप सिंह को टिकट तो वही नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते को भी विधानसभा टिकट दिया गया है। दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय इंदौर से चुनाव लडेंगे।