KHABAR : सिंगोली से नाकोड़ा पैदल यात्रा पर जाने वाले पदयात्रीयो का सम्मान कर किया विदा, करीब 15 दिन में नाकोड़ा धाम पहुंचेगा भक्तो का जत्था, पढ़े देवेश जैन की खबर

MP 44 NEWS September 1, 2022, 5:05 pm Technology

सिंगोली। गुरुवार को सिंगोली से श्री नाकोड़ा जी के लिए एक पद यात्रा संघ ने प्रस्थान किया। संघ में अंचल के वरिष्ठ एवं लोकप्रिय आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ श्री सुनील रणावत, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रेखा रणावत उनके साथ श्री सागरमल पितलिया तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मधु पितलिया शामिल हैं। इस यात्रा को इन्होंने समर्पण पद यात्रा का नाम दिया है। करीब 500 किलोमीटर की यह पद यात्रा तय कर ये संघ लगभग 15 दिन में नाकोड़ा जी तीर्थ पहुंचेगा।

इस अवसर पर जैन समाज के जमनेश नागोरी, वैभव पितलिया सहित परिजनों व मित्रजनों ने यात्रियों को सफल यात्रा की बधाई देते विदाई दी। इन्हें विदा करने के लिये चाहने वाले बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे जिन्होंने उत्साह पूर्वक इन्हें विदा किया। रास्ते में आयल मिल परिसर पर जिनेन्द्र पितलिया परिवार, अभय कुमार पितलिया, जमनेश नागौरी, अनिल लसोड, प्रकाश पितलिया, विजय भण्डारी, रोशन लाल मेहता, पदम बगड़ा, अर्पित अग्रवाल, संजय पोखरना, मनीष फांफ़रिया, बंटू चौधरी द्वारा माला श्रीफल आदि इन्हें भेंट कर सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी गई।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });