भोपाल। इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने भी मध्य प्रदेश के 241 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी हैए मप्र नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल के मान्यता रद्द करने के बाद आईएनसी ने यह कदम उठाया हैए इनमें 94 कॉलेज 2020.21 के और बाकी इसके पहले के कॉलेज शामिल हैं।इसके पहले एमपी नर्सिंग काउंसिल ने तीन महीने के इंतजार के बाद एक बार फिर से 92 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है। यह मान्यता शैक्षणिक सत्र 2021.22 के लिए रद्द की गई है। इस सूची में भोपाल के आठ नर्सिंग कॉलेज है। जबकि नीमच के दो नामी नर्सिंग कॉलेज है। जिनका नाम करणीमाता नर्सिंग कॉलेज ओर राधादेवी रामचंद्र मंगल यानि आरआरएम है। इन दोनो कॉलेजो की मान्यता इंडियन नर्सिंग कॉलेज ने रद्द कर दी है। इसके साथ ही भोपाल के एलएनए चिरायुए कस्तूरबाए कुशाभाऊ ठाकरे और आइसेक्ट आदि शामिल हैं। इंदौर में 16 और जबलपुर में सात नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द की गई है। इसके साथ ही रीवाए सतनाए खंडवाए विदिशाए उज्जैन सागर के कॉलेज हैंए जिनकी मान्यता एमपी नर्सिंग काउंसिल ने रद्द की है।
मान्यता रद्द हुए कॉलेजों की फेहरिस्त नीचे संलग्न है। जिसमें नीमच के दो कॉलेज का भी नाम शामिल है। जो फेहरिस्त के पृष्ठ संख्या छह पर प्रकाशित किया गया है।