नीमच। अध्यक्ष नगरपालिका परिषद द्वारा समक्ष में दिये गये निर्देशानुसार मेरे द्वारा नगर में प्रचलित व पूर्ण किये गये विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रचलित कार्यों में निर्धारित स्पेसीफिकेशन व गुणवत्ता का पालन होना परिलक्षित नहीं हुआ। विगत दिनों समाचार पत्रों व सोशल मिडिया पर भी गुणवत्ताहीन कार्य होने संबंधी समाचार निरन्तर प्रकाशित हो रहे हैं।
अतः अनुरोध है कि प्रचलित समस्त निर्माण कार्यों में निर्धारित मुख्य स्पेसीफिकेशन, कार्य की ग्यारंटी अवधि, लागत, निविदा दर, कार्यादेश दिनांक आदि मुख्य बातों का विशेष रूप से ध्यान रखे जाने हेतु यंत्रीगणों को निर्देशित किया। जावे जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनमें संबंधित यंत्रीगणों से कार्य स्पेसीफिकेशन अनुसार किये जाने संबंधी प्रतिवेदन संबंधित नस्ती पर दर्ज कराया जावे तथा आगामी नवीन कार्यादेश में स्थल पर निर्माण एजेंसी ग्यारंटी समयसीमा, कार्यादेश में सम्मिलित मटेरियल का संपूर्ण विवरण, पूर्णता वर्ष कार्य का नाम, मुख्य स्पेसीफिकेशन, लागत आदि का उल्लेख करते हुए आवश्यक रूप से बोर्ड ठेकेदार के व्यय से लगवाया जाये ताकि जनता अवगत हो सके कि हमारे क्षेत्र में जो कार्य किया जा रहा है उसकी गुणवत्ता व लागत क्या है एवं नवीन परिषद में संपूर्ण पारदर्शिता रहे। कृपया जनहित में संबंधित अधिकारियों को उक्त आदेश शीघ्र प्रदान करने का अनुरोध है।
1. श्रीमान् आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय म.प्र. भोपाल
2 श्रीमान् अधीक्षण यंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय भोपाल
3. श्रीमान् संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास उज्जैन संभाग उज्जैन
4. श्रीमान् कलेक्टर जिला नीमच की ओर सूचनार्थ ।