नीमच। 05 अक्टूबर/ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जीरन के शासकीय महाविद्यालय में नवीन भवन के लोकार्पण सहित चिताखेड़ा व जीरन मल्हारगढ़ पहुँच मार्ग का भूमिपूजन किया जाएगा,इस प्रकार जीरन नगर परिषद में लगभग 13 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर जनसमर्पित किया जाएगा जिसका वर्चुअल लोकार्पण मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर, लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव एवं अनेक जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा जिसका सीधा प्रसारण जीरन में किया जाएगा । ज्ञात हो कि, "जीरन के विकास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा विधायक दिलीप सिंह परिहार के प्रयासों से अनेक कार्य किये, जिसमे जीरन को तहसील बनाना, तालाब सोन्द्रिकरण, पेयजल व्यवस्था, सड़को का जाल, हॉस्पिटल निर्माण, विद्युत ग्रीड निर्माण, प्रधानमंत्री आवास आदि सहित अनेको विकास कार्य की सौगातें दी है । इसी कड़ी में आज प्रातः 10.30 बजे जीरन महाविधायल में 8 करोड़ की लागत से बने सर्व सुविधा युक्त भवन लोकार्पण एवं 5 करोड़ 5 लाख की लागत से निर्मित होने वाले चिताखेड़ा - जीरन-मल्हारगढ़ मार्ग का भूमिपूजन आज नीमच मन्दसौर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार , जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान , भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, जनपद अध्यक्ष शरदाबाई धनगर,मंडल अध्यक्ष मधु राजोरा के आतिथ्य में सम्पन्न होगा। श्री परिहार द्वारा जीरन नगर वासियों , भाजपा जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं व आमजनों से इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी होने की अपील की