KHABAR : नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने जावद में सीएम राइज स्कूल एवं छात्रावासों का किया निरीक्षण, अमृत सरोवर के किनारे किया वृक्षारोपण, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 4, 2022, 2:20 pm Technology

नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने शुक्रवार को जावद विकासखंड में जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद (आईएएस) के साथ सीएम राइज स्कूल संचालन की व्यवस्थाएं देखी। आदिम जाति विभाग द्वारा तहसील मुख्यालय पर संचालित विभिन्न छात्रावासो का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टंर ने जावद तहसील के सरवानिया मसानी ग्राम पंचायत के ग्राम नागदा में नवनिर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण कर अमृत सरोवर के किनारे वृक्षारोपण भी किया। ग्राम चौपाल पर ग्रामवासियो से चर्चा कर, शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। ग्राम नागदा की चौपाल पर सरंपच शंभूलाल धाकड़ ने कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ का साफा बांधकर व माला पहनाकर स्वागत किया। ग्रामीणों ने कलेक्टर से खोर दरवाजे से लेकर नागदा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की एवं पेजयल की समस्या से अवगत कराया । कलेक्टर अग्रवाल ने ग्राम बावल नई में पुष्कर धरोहर एवं अमृत सरोवर का निरीक्षण किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से चर्चा की। बावल नई में बछवाडिया महादेव का अवलोकन किया, बावल नई के ग्रामवासियो ने बछवाडिया महादेव तक सड़क निर्माण की मांग की और उक्त स्थान को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की मांग की। कलेक्टर ने बछवाडिया महादेव के नीचे झील नुमा तालाब का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुरुप्रसाद (आईएएस) के साथ जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश धार्वे सहायक यंत्री सचिंन शर्मा सहित ग्राम पंचायत के सरपँच सचिव व ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });