भाजपा की चौथी सूची में नीमच से मात्र एक नाम, जावद से पुनः, ओमप्रकाश सकलेचा को उम्मीदवार बनाया, नीमच, मनासा में परिवर्तन पर विचार, मंदसौर जिले में गरोठ छोड़ लगभग सभी पुरानों पर दांव,, जिसमें 57 उम्मीदवारों के नाम है।
इस सूची में जावद से ओमप्रकाश सखलेचा, मंदसौर से यशपाल सिंह सिसौदिया, मल्हारगढ़ से जगदीश देवड़ा, सुवासरा से हरदीप सिंह डंग,
रतलाम शहर से चैतन्य काश्यप सहित कई सीटों पर स्थिति साफ कर दी है।