मंदसौर कोतवाली पुलिस ने नीमच मंदसौर के कुख्यात क्रिकेट सटोरियो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक क्रिकेट सटोरिए को गिरफ्तार किया है ओर 66 लाख 50 हजार का लेखा-जोखा बरामद करने के साथ ही एफआईआर दर्ज कर पांच सटोरियो को आरोपी बनाया है। जिसमें नीमच के सौरभ सिंहल ओर सौरभ मित्तल है। मंदसौर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। लेकिन दोनो ही सौरभ नीमच के बड़े सटोरियो में शुमार है ओर अपने पेसो ओर अपनी पहुंच के दम पर कई रिश्वतखोर पुलिसकर्मीयो को खरीदने का दम रखते है। नीमच के यह दोनो सटोरियो ने कई युवाओ का भविष्य दांव पर लगाया है ओर लाखो रूपयो की टोपी पहनाकर कई परिवारो को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है।
नीमच के यह दोनो सटोरिए कई राज्यों में सट्टा संचालित कर रहे है ओर सट्टा की दुनिया के बेताज बादशाह बने हुए है। शान के साथ सटोरियो का कहतें है की नीमच की खाकी में इतना दम नही की हमारे कॉलर तक पहुंच जाए। इधर देखने में यह आ रहा है कि मंदसोर में एफआईआर हो चुकी है ओर यह दोनो सटोरियो लक्जरी कार में एक हाथ मे जाम का ग्लास और दूसरे हाथ में सिगरेट का कश लगा रहे है। नीमच पुलिस को चाहिए की मंदसौर पुलिस से तालमेल बिठाकर इन सटोरियो को सलाखो के पीछे धकेले ओर नीमच में इन पर केस बुक कर इन बुकियो के अवैध सम्राज्य को नेस्तोनाबूद करे ताकी हजारो युवाओ का भविष्य बर्बाद होने से बच सके। इस सटोेरियो पर एनएसए के तहत कार्यवाही कर अवैध संपत्तीयो पर सफेमा की कार्यवाही करे।