KHABAR : आचार संहिता के पालन मे नीमच पुलिस की बडी कार्यवाही,अर्न्तजिला चेकपोस्ट चल्दु थाना जीरन जिला नीमच पर 10 लाख 40 हजार रूपये नगदी जप्त, देखे खबर

MP44 NEWS October 15, 2023, 8:20 pm Technology

भारत निर्वाचन आयोग के निर्दे शानुसार आदर्श आचार संहिता के पालन मे दिनांक 15.10.2023 की शाम अर्न्तजिला चैकपोस्ट ग्राम चल्दु बार्डर थाना जीरन जिला नीमच पर एफएसटी एवं थाना जीरन पुलिस द्वारा सयुक्त चैकिंग के दौरान मंदसौर से नीमच की ओर आते हुए वाहन कार अल्टो क्रंमाक आरजे 06 सीबी 7919 को चेक करते कार मे फारूक पिता हाफीज खॉ उम्र 26 साल निवासी लुहारिया थाना मांडल जिला भीलवाडा आदि 05 व्यक्ति सवार थे। कार को चेक करते 10 लाख 40 हजार रूपये नगदी काले कलर के बैग मे पाये गये जिन्हे विधिवत जप्त किया गये। प्रकरण मे अग्रिम कार्यवाही जारी है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });