पुलिस अधीक्षक महोदय अमीत तोलानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नवलसिंह सिसौदिया के दिशा-निर्देशन में नशा उन्मूलन एवं अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस, जावद निलेश्वरी डाबर एवं थाना प्रभारी जावद दीपक मण्डलोई के कुशल नेतृत्व में
चौकी प्रभारी नयागाँव सउनि रामपालसिंह राठौर की टीम के द्वारा दिनांक 15.10.23 को वाहन चेकिंग के दौरान तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तीयो के कब्जे से 41 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया गया है एवं आरोपी प्रदीपसिंह पिता कीकरसिंह जाति राजपुत उम्र 23 व
र्ष निवासी कोटलाबला तहसील जवाली थाना कोटला जिला कांगडा, हिमाचलप्रदेश व जरनेलसिंह उर्फ कमल पिता प्रीतमसिंह जाति रायसिख उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम नम्बर 4. थाना खजुरिया तहसील पुरणपुर जिला पलिया, उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। उक्त संबंध में आरोपी से अन्य आरोपीगणों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
इनकी रही सराहनीय भुमिका
सउनि0 रामपालसिंह चौकी प्रभारी नयागांव व उनकी टीम \