नीमच । नीमच विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने हेतु भाजपा सरकार द्वारा विकास कार्यो की श्रृंखला अनवरत जारी है चहु ओर निर्माण कार्य चल रहे है। इस श्रृंखला में व्यवधान न हो इस हेतु नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा अस्वस्था के चलते अपने कार्यालय पर लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री एम एस चौहान, अनुविभागीय अधिकारी पंकज खराड़ी, उपयंत्री अजीत सिंह चौहान के साथ विधानसभा नीमच में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की। इसके अंतर्गत हरकियाखाल जीरन डामरीकरण सड़क लागत राशि रुपये 834 लाख जो की पूर्ण हो चुकी है का लोकार्पण कराया जावे तथा भरभड़िया नेवड़ डामरीकरण सड़क लागत राशि रुपये 556 लाख तथा बिसलवास कला खेड़ा माता मंदिर डामरीकरण सड़क लागत राशि रुपये 100 लाख को शीघ्र पूर्ण कराई जावे । इसी प्रकार अरनिया बोराना से जीरन पहुंच मार्ग व कानाखेड़ा बिजलवास बामनिया डामरीकृत सड़क निर्माण में शिकायत मिलने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए शीघ्र सुदृढीकरण हेतु निर्देशित किया। विधानसभा क्षेत्र में अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिये।इसी के साथ बजट में स्वीकृत 7 सड़को जिसमें पालसोडा से मेलकी कला मार्ग, दलावदा से जामुनिया कला पहुँच मार्ग, नीमच बायपास से जामुनिया खुर्द मार्ग, नीमच बायपास से रावत खेडा पहुँच मार्ग,नीमच बायपास से दुलाखेड़ा पहुँच मार्ग, नीमच बायपास से चोथखेड़ा मार्ग एवं हिंगोरिया नीमच छोटी सादड़ी मार्ग व्हाया जयसिंह पुरा बघाना बायपास मार्ग, महेश पूरा से पालरा खेडा नेवड मार्ग के प्लान अनुसार टेंडर प्रकिया पूर्ण कर निर्माण को शीघ्र शुरू करने हेतु निर्देशित किया है।