घटना का संक्षिप्त विवरण - पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मंदसौर अनुराग सुजानिया द्वारा चोरी, लूट, डकैती एवं संपत्ति संबंधी अपराधो पर अंकुश लगाने के निर्देश पर कार्यवाही करते एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी थाना वाय.डी. नगर संदीप मंगोलिया के कुशल नेतृत्व में उनि विनय बुंदेला चौकी प्रभारी चौकी
मुल्तानपुरा द्वारा कार्यवाही करते हुए हमराह फोर्स के साथ नीमच-महु हाइवे रोड़ पुलिया के नीचे पृथक – पृथक टीम बनाकर दोनो टीम द्वारा संयुक्त रुप से दबीश देकर आऱोपीगण को डकैती की योजना बनाते हुए पकडा तथा जिनसे उनके नाम पते पुछे तो उन्होने अपने नाम 01. शहजाद पिता अफजल मथारिया 02. टीपु पिता रशीद मथारिया 03. बाबु पिता रशीद मथारिया
04. आरिफ उर्फ हनीसिंह पिता सलीम गुटी 05. सोहेल पिता मुबारिक टांडिया सभी निवासीगण मुल्तानपुरा का रहना बताया । बाद पकडे गये बदमाशो के कब्जे से 01 देशी 12 बोर कट्टा मय 01 जिन्दा राउंड, 02 लोहे की धारदार तलवार, 02 लठ्ठ , लाल मिर्च के पैकेट, लोहे की कीले, 05 लीटर कच्ची जहरीली शराब, 01 स्कार्पियों वाहन जप्त किये तथा वापसी पर अपराध क्रमांक 507/23 धारा 399,402 भादवि व 25,27 आर्म्स एक्ट, 49(क) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
जप्तशुदा मश्रुका - 01 देशी 12 बोर कट्टा मय 01 जिंदा राउंड, 02 लोहे की धारदार तलवार, 02 लठ्ठ , लाल मिर्च के पैकेट, लोहे की कीले, 05 लीटर कच्ची जहरीली शराब, स्कार्पियों वाहन क्रमांक एमपी 14 डीए 0321
गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम -
01. शहजाद पिता अफजल मथारिया उम्र 21 साल निवासी मुल्तानपुरा
02. टीपु पिता रशीद मथारिया उम्र 37 साल निवासी मुल्तानपुरा
03. बाबु पिता रशीद मथारिया उम्र 40 साल निवासी मुल्तानपुरा
04. आरिफ उर्फ हनीसिंह पिता सलीम गुटी उम्र 27 साल निवासी मुल्तानपुरा
05. सोहेल पिता मुबारिक टांडिया उम्र 19 साल निवासी मुल्तानपुरा
पुलिस टीम – थाना प्रभारी वाय.डी. नगर एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा ।