पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देशन में एवम एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नारायणगढ़, थाना प्रभारी YD नगर व थाना प्रभारी भावगढ़ मय बल करीब 100-125 की संख्या में अलग अलग टीमें बनाकर मंदसौर पुलिस द्वारा गंभीर अपराध में जमानत से फरार चल रहे 10 हजार रुपए के 02 इनामी उद्घोषित बदमाशो 1. आजम पिता कय्यूम खां पठान की ग्राम अखेपुर 02. मौलाना इंतखाब आलम उर्फ मौलाना पिता पीरशेद खा की तलाश राजस्थान के जिला प्रतापगढ़ ग्राम
अखेपुर में आरोपियों के विभिन्न ठिकानों पर पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा अखेपुर, प्रतापगढ़, हतुनिया व आसपास दबीश दी गई। एवम आरोपी के ठिकानों पर पोस्टर चस्पा किये गए ।