KHABAR : जिला प्रभारी मुजीब कुरेशी ने नीमच कांग्रेस को बताया फॉर्मूला, कांग्रेस कैसे ज़ीरो से बनेगी हीरो, गांधी भवन मे निर्णायक बैठक, इनकी रही भूमिका, विधानसभा की हुई शुरुआत

MP 44 NEWS September 8, 2022, 1:23 pm Technology

नीमच शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश क़ालरा एवं ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष नाथुसिंह राठौर ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया की मंगलवार को दोनो ब्लांक की संयुक्त बैठक कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में ज़िला प्रभारी मुजीब क़ुरेशी एवं सह-प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईं ।गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी ।बैठक को संबोधित करते हुवे प्रभारी क़ुरेशी ने कहा की वोटर लिस्ट महत्वपूर्ण होती है हम सभी को उसके लिये कार्य करना पड़ेगा ।कांग्रेस को जिले में ज़ीरो से हीरो बनाने के लिये हम सभी को सेक्टर एवं मंडल स्तर पर परिश्रम से कार्य करना पड़ेगा तभी आदरणीय कमलनाथ जी के मिशन 2023 में विधायकों को जिता कर हम सरकार बना सकेंगे ।नीमच विधान सभा के मंडल एवं सेक्टर की संख्या निर्धारित कर नई नियुक्तिया शीघ्र की जायेगी,साथ ही कहा की जो कार्य करे वही कार्यकर्ता पद ले,कार्य नहीं करने पर उसे तुरंत पद से बर्खास्त कर दिया जायेगा ।श्री क़ुरेशी ने कहा की नई नियुक्तियो में किसी प्रकार की गुटबाज़ी नहीं सिर्फ़ कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को ही नियुक्त किया जायेगा ।विभिन्न रिक्त पड़े क़रीब पच्चीस प्रकोष्ठों की नियुक्ति सभी वरिष्ठों की राय से तुरंत की जायेगी ।श्री क़ुरेशी एवं सहप्रभारी चंद्रशेखर शर्मा ने देर शाम तक वरिष्ठों के साथ गांधी भवन पर मंडल एवं सेक्टर का विस्तार पोलिंग बूथ के आधार पर किया ।कार्यक्रम में ज़िला अध्यक्ष अजीत काठेड़,प्रदेश सचिव उमराव सिंह गुर्जर,नंदकिशोर पटेल,अनिल चौरसिया,तरुण बाहेती भी मंचासीन रहे । अथितियो का स्वागत पार्षद हरगोविंद दीवान,भारत अहीर,योगेश प्रजापति पार्षद प्रतिनिधी मुकेश पोरवाल,मोनु लोक्स,राकेश सोनकर,बृजेश सक्सेना,मो.हुसैन कारपेंटर,साबिर मसुदी,जनपद सदस्य हरीश अहीर ,देवेंद्र परिहार,मनोहर गुर्जर, ने किया ।कार्यक्रम में ओम शर्मा,धर्मेंद्र परिहार,मनोहर अंब,बृजेश मित्तल,रमेश क़दम,राकेश अहीर,रणजीत सिंह तंवर,मनोहर चौरसिया,जगदीश माहेश्वरी,गजेंद्र यादव,कमल मित्तल ,विमल नाग़ौरी,दीपक चौधरी,मनीष जोशी,संजय पगारिया,मनीष जाट,अमर सिंह जयंत,यश लोहार,मोईनुद्दिन खान,बद्री आचार्य,ललित शर्मा,राकेश सागर,ज़ाकिर नाग़ौरी, राजेंद्र नामदेव,मो.हुसैन TI,इमरान खान,बलवंत पाटीदार,मो.इरशाद,मिर्ज़ा बेग,धर्मवीर यादव ,आमलीखेड़ा सरपंच दशरथ सिंह ,बलवंत सिंह तंवर,बरखेड़ा सरपंच माँगीलाल माली,जगदीश धाकड दारू सरपंच,रघु पाटीदार,ओम नागदा,गोविंद सिंह,माँगीलाल पाटीदार,लक्ष्मी नारायण सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन शहर अध्यक्ष मुकेश क़ालरा एवं आभार ग्रामीण अध्यक्ष नाथुसिंह राठौर ने किया ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });