KHABAR : जनपद पंचायत सभा कक्ष में तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ, विधायक मारू ने कहा- गांव विकास का मास्टर प्लान बनाकर उस पर काम करे, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 8, 2022, 5:21 pm Technology

मनासा। अपने गांव की क्या जरूरत है यह हमें पता होना चाहिए। हर सरपंच गांव विकास का मास्टर प्लान बनाकर उस पर काम करें। सरकार की अनेक जन कल्याण कारी योजनाएं चल रही हैं। जब तक स्वयं का मास्टर प्लान तैयार नहीं करेंगें। गांव का विकास नहीं कर सकते हैं। यह बात विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने जनपद पंचायत सभा कक्ष में आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में कहीं। यहां उन्होने नव निर्मित सरपंचों के तीन दिवसीय प्रशक्षिण वर्ग का शुभारंभ किया। विधायक मारू ने कहा जनप्रतिनिधि में जन भावना का संवाद होना आवश्यक हैं। जनता ने हमे एक विश्वास के साथ चुनकर सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य एक जप्रतिनिधि बनाया है अब हमारा काम है हमे उनके विश्वास पर खरा उतरना होगा और गांव का विकास कराना। इसके लिए जन भावना का ंसवाद होना आवश्क हैं। तभी गांव का विकास कर सकेंगे। किसी पात्र का आवास सूची नाम रह गया है तो उसका नामसूची में शामिल करे। गांव में सीसी करण के अतिरिक्त किसी पात्र को राशन नहीं मिल रहा है तो उसे राशन पात्रता की पर्ची जारी करवाए। किसी गली मोहल्ले में पेयजल सप्लाय नहीं हो रहा है तो इसका क्या कारण है कैसे वहां तक पानी पहंुच सकता हैं। इस तरह की छोटी छोटी बातों का भी हमे विशेष ध्यान रखना होगा। कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजना से वंचित नहीें रहे। इसी जन भावना के साथ हमें काम करना होगा। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कमल जी डांगी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मोहन जी गुर्जर, जनपद सीईओ डीएस मेशराम, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष आनंद जी श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष रघुवीर जी शर्मा, विधायक प्रतिनिधि सत्यनारायण जी मंडवारिया एवं पंचायतों के सरपंच उज्जैन से आए प्रशिक्षण अधिकारी पंचायत खंड अधिकारी विजय जी विजयवर्गीय एवं जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });