KHABAR:- कांग्रेस चुनाव संचालन के लिए शहर की विभिन्न समितियां गठित - नीमच विधानसभा शहर के लिए इन्हें दी गई जिम्मेदारियां, पढ़े खबर

MP44 NEWS October 27, 2023, 11:41 am Technology

नीमच। विधानसभा क्षेत्र नीमच में कांग्रेस प्रत्याशी उमरावसिंह गुर्जर दमदारी से चुनाव लड़ रहे हैं। शहरी क्षेत्र में चुनाव के सुव्यवस्थित संचालन के लिए जिला प्रभारी नूरी खान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया के मार्गदर्शन में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। चुनाव संचालन समिति- जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया की अगुवाई में सर्व श्री कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ओम शर्मा, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, पूर्व विधायक डॉ सम्पतस्वरूप जाजू, वरिष्ठ नेता गोविंद पोरवाल, अरविंद चोपड़ा, मधु बंसल, तरुण बाहेती, हरीश दुआ, रमेश जायसवाल, बृजेश मित्तल, बृजेश सक्सेना, आशा सांभर, रमेश कदम, भानुप्रताप सिंह राठौर, पार्षद योगेश प्रजापति, हरगोविंद दीवान, नेतृत्वकर्ता बाबू सलीम, ओम दीवान, देवेंद्र परिहार, नाथूसिंह राठौर, विजयशंकर शर्मा, सुरेश पटेल, डॉ पृथ्वीसिंह वर्मा, बबली तंवर, हिदायतुल्लाह खान, महेश यादव, कमल मित्तल, दीपक चौधरी, विकास गोयल, संदीप चौधरी, सुरेश मोड़ी, मनोहर चौरसिया, अमन विनायका, राजेश पराग, मुकेश कालरा को शामिल किया गया है। डेमेज कंट्रोल समिति- चुनाव में समन्वय बनाए रखने के लिए बनाई गई डेमेज कंट्रोल समिति में डॉ संपतस्वरूप जाजू, गोविंद पोरवाल, विजयशंकर शर्मा, डॉ पृथ्वीसिंह वर्मा, मधु बंसल, ओम दीवान, बाबू सलीम, संदीप चौधरी को लिया गया है। लीगल एडवाइजर समिति- - चुनाव में विधि संबंधी समस्याओं निराकरण, आचार संहिता उल्लंघन इत्यादि कार्य के लिए गठित विधि सलाहकार समिति में एडवोकेट मनीष जोशी, यशवंत चतुर्वेदी, बालकृष्ण शर्मा, गुलाम यजदानी, संजय शर्मा, इमरान खान, समरथमल शर्मा, इमरान खान, इशरत मिर्जा बेग को जिम्मेदारी दी गई है। स्थानीय घोषणा पत्र समिति- नीमच विधानसभा स्तरीय घोषणापत्र तैयार करने के लिए गठित कमेटी में रमेश कदम, किशोर जवेरिया, हरीश दुआ, मनीष जोशी, संजीव पगारिया, मनोहर अंब को लिया गया है।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });