OMG : शुभम, ऋषिकेश, ऋषि ने पंजाब नेशलन बैंक के बहार बैठे एक यक्ति को लूटने की रची साजिश, ऐसे किया किसान की मेहनत पर हाथ साफ, नीमच एसपी ने किसान के लाखो रुपए लौटाने का उठाया बीड़ा, फिर कुछ इस प्रकार धर- दबोचा तीनो बदमाशों को, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 8, 2022, 7:26 pm Technology

नीमच। पंजाब नेशनल बैंक मनासा से किसान कंवर लाल पिता नंदा जी धनगर उम्र 52 वर्ष नि ग्राम हतुनिया थाना कुकडेश्वर किसान क्रेडिट कार्ड से 7 लाख 50 हजार रुपये निकाल कर मनासा से अपने गांव जा रहे थे। बैंक से बाहर निकलकर कंवर लाल अपने लडके भैरू लाल धनगर को 9 हजार रुपये देकर बाजार मे दवाई वाले व ट्रेक्टर पार्टस वाले की उधारी जमा करने के लिये भेज दिया और शेष रुपये 741000-00 रुपये लेकर बैंक के बाहर भरकादेवी आईसक्रीम की दुकान पर एटीएम के पास मे बैठकर अपने लडके भैरु लाल का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान कंवर लाल पर बदमाशो द्वारा कपडे पर मैला डाल दिया जिसको वह दुकान के बाहर रखे कैंपर के पानी से धोने लगे। इतने मे बदमाश उनको चकमादेकर बैग मे रखे रुपयो को चुराकर भाग गये । घटना को चुनौती के रुप मे लेकर पुलिस अधीक्षक नीमच सूरजकुमार वर्मा द्वारा उक्त घटना को हर हाल मे ट्रेस कर किसान का पैसा बरामद करने के निर्देश दिये गये। और उक्त घटना का समय समय पर फालोअप लिया गया। जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, एसडीओपी मनासा यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन मे मनासा टीम द्वारा लगातार कड़ी मेहनत और हर संभव प्रयास किये गये। मनासा पुलिस द्वारा लगातार और हरसंभव प्रयास करने पर उक्त घटना मे तीन आरोपी नामजद किये गये। जिनके नाम निम्मानुसार है: 1 शुभम पिता कुंदन सांसी उम्र 20 वर्ष नि कड़िया थाना बोडा जिला राजगढ़ 2 ऋषिकेश पिता प्रताप सांसी उम्र 30 वर्ष नि हुलखेडी थाना बोडा जिला राजगढ 3 ऋषि पिता अनुप सांसी उम्र 29 वर्ष नि कड़िया थाना बोडा जिला राजगढ़ के नामजद हुए। जिनको गिरफ्तार करने और उनसे चोरी किये रुपये बरामद करने के लिये नीमच पुलिस अधीक्षक द्वारा राजगढ पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी से भी संपर्क किया गया जिनके द्वारा थाना प्रभारी बोडा को नीमच पुलिस का हर संभव सहयोग कर हर हाल मे किसान के क्रेडिट कार्ड के ऋण के चोरी किये गये रुपये बरामद करने के निर्देश दिये गये। टीम द्वारा लगातार कार्य कर घटना में संलिप्त आरोपी शुभम को दिनांक 06.08.2022 को गिर किया जा चुका है। वही आरोपी ऋषिकेश पिता प्रताप सांसी उम्र 30 वर्ष नि हुलखेडी थाना बोडा जिला राजगढ़ ऋषि पिता अनुप सांसी उम्र 29 वर्ष नि कडिया थाना बोडा जिला राजगढ़ के कब्जे से उनके घर से दिनांक 06.09.2022 को 655000-00 अक्षरी छ लाख पचपन हजार रुपये बरामद करने में सफलता मिली है। आरोपियो की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा ईनाम घोषित किया गया है। जिनको शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के प्रयास जारी है। चोरी गया मश्रुका 7-41-000-00 अक्षरी सात लाख इक्तालीस हजार रुपये

बरामद मश्रुका - 6 55000-00 छ लाख पचपन हजार रुपये

महत्वपुर्ण योगदान घटना को ट्रेस करने में निरीक्षक कन्हैया लाल दांगी उप निरीक्षक आजाद मोहम्मद खान, उनि रामनरेश राठौर थाना प्रभारी बोडा, प्रआर नरेन्द्र नागदा, प्रआर मंगलेश यादव प्रआर राजकुमार यादव , आर अशोक चंद्रावत, आर श्याम थाना बोडा, आर विनोद भाटी, आर अनील असवार आर तेजसिंह आर जितेंद्र जाटव, आर लोकेश मालवीय आर अनील धाकड का 1 महत्वपुर्ण योगदान रहा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });