नीमच अपर कलेक्टर नीमच सुश्री नेहा मीना ने जावद क्षेत्र के भ्रमण दौरान आदर्श आंगनवाडी केन्द्र मोरका का आकस्मिक निरीक्षण किया अपर कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा आदर्श आगनवाड़ी केन्द्र में की गई आकर्षक चित्रकारी को सराहा एवं उसे और भी आकर्षक बनाने के सुझाव दिये । एडीएम ने निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी केन्द्र में नीचे के तीन फीट में काले रंग से रंग किया गया है, उस दीवार पर बच्चों को चॉक देकर की हेण्ड किया जाय, ताकि बच्चे उनकी कल्पना के अनुसार चित्रकारी कर सके। एडीएम सुश्री मीना ने निर्देश दिए कि आगनवाड़ी केन्द्र में अक्षर ज्ञान, अंको का ज्ञान, आकार का ज्ञान, रंगो का ज्ञान इत्यादि आकर्षक तरिके से एक लाईन में प्रस्तुत की जाय जिससे कि बच्चे उनकी समझ के अनुसार समझ सके। उन्होंने आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र की सराहना की।