चित्तौड़ शहर में गाड़ियों के चोरी का सिलसिला नहीं थम रहा। शहर में वाहन चोर बेखौफ हैं। शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाएं बताती हैं, चौराहों पर सुरक्षा में खड़ी पुलिस को ही वाहन चोर खुली चुनौती दे रहे हैं। इसी महीने की पहली तारीख को सदर, चंदेरिया और साइबर टीम की टीम ने मिलकर चार वाहन चोरों को गिरफ्तार भी किया था और दो बाल अपचारियों को डिटेन। 50 से ज्यादा वारदातों का खुलासा हुआ। लेकिन उसके बावजूद भी शहर में हो रही चोरियों ने पुलिस के नाक में भी दम कर रखा है। बड़ी बात यह है कि इनमें से ज्यादातर चोरियां कोतवाली, सदर और एसपी ऑफिस के पास से ही की जा रही है। इस महीने के 9 दिनों में 15 गाड़ियों की चोरी की रिपोर्ट लिखी जा चुकी है।
बाइक ही नहीं, कार और ट्रैक्टर ट्रॉली भी हो रहे हैं चोरी
शहर में रात के अंधेरे में हो या दिन के उजाले में गाड़ियां चोर आंख से काजल चुराने की तर्ज पर बाइक चुराकर ले जाते हैं। पुलिस में मामला दर्ज होता है, लेकिन लंबे समय तक न गाड़ी का पता चलता है न गाड़ी चोरी करने वालों का। ऐसे में चोरों के भी हौसले बुलंद हो गए हैं और वाहन चोरी का सिलसिला लगातार जारी है।पुलिस के सामने यह बाइक चोर चुनौती बनकर खड़े हो गए हैं। अब सिर्फ बाइक ही नहीं, एक्टिवा, कार और ट्रैक्टर ट्रॉली भी चोरी हो रही है।
नौ दिनों में 15 गाड़ियां चोरी
शहर में हॉस्पिटल, रोडवेज बस स्टैंड, गांधीनगर, जिला कलेक्ट्रेट, कुंभानगर से सबसे ज्यादा चोरियों की वारदात हो रही है। इनमें से अब हॉस्पिटल को छोड़ दे तो सभी जगह फ्री में रखने की पार्किंग एरिया है। वाहन चोरी के आंकड़ों को देखा जाए तो इसी महीने में सिर्फ 9 दिनों में 15 गाड़ियां चोरी हो चुकी है। जिसमें टू-व्हीलर्स और फॉर-व्हीलर्स शामिल है। हो सकता है इनके अलावा कई मामले ऐसे हो जिसमें गाड़ी के मालिक ने मामला ही दर्ज ना करवाया हो। यह सारे स्पॉट थाना कोतवाली, थाना सदर और एसपी ऑफिस के बिल्कुल नजदीक है। पुलिस अफसरों को भी पता है, चोरी के हॉट स्पॉट क्या हैं, लेकिन फिर भी लगातार गाड़ियां चोरी हो रही है। बड़ी बात यह है कि इनके आसपास अच्छी क्वालिटी का अभय कमांड के सीसीटीवी कैमरे भी लग रहे है।
यह हॉट स्पॉट, जहां से गाड़ियां चोरी हुई
थाना कोतवाली में नौ दिनों में एक कार और ओमनी वेन के अलावा 10 बाइकों के चोरी का मामला दर्ज हुआ है। वहीं, थाना सदर में एक एक्टिवा, एक ऑल्टो कार और एक ट्रैक्टर ट्रॉली के चोरी का मामला दर्ज हुआ है।
थाना कोतवाली
- रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी।
- एपी व्यास कॉलोनी में घर पर रखी बाइक चोरी। (इस्तगासा पेश)
- जिला कलेक्ट्रेट पार्किंग एरिया से बाइक चोरी।
- पर्ल हॉस्पिटल के बाहर से बाइक चोरी।
- जिला कलेक्ट्रेट के पास मीरानगर से मारुति ओमनी वेन चोरी।
- एसपी ऑफिस के पास पार्किंग एरिया से बाइक चोरी।
- गांधीनगर में घर पर रखी बाइक चोरी।
- नगरपालिका कॉलोनी में घर के बाहर रखी बाइक चोरी।
- पिपलीपास में घर पर रखी बाइक चोरी।
- नारकोटिक्स विभाग के पास भीलवाड़ा रोड पर स्थित मेले के बाहर से बाइक चोरी।
- रोडवेज बस स्टैंड के वर्कशॉप के बाहर फॉर-व्हीलर चोरी।
- नारकोटिक्स विभाग के पास स्थित मेले के बाहर से बाइक चोरी।
सदर थाना
- जैन धर्मशाला के बाहर से एक्टिवा चोरी।
- मधुबन, हाथी कुंड के पास मकान के बाहर से मारुति कार चोरी।
- सेंती कृषि फॉर्म के बाहर से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी।