मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के कई दौरे प्रस्तावित हैं। पीएम मोदी प्रदेश में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं करेंगे। हालांकि यह सभी दौरे प्रस्तावित हैं। जिनके लिए पीएमओ से स्वीकृति मिलना बाकी है। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी का 4 नवंबर को रतलाम, 5 नवंबर को सिवनी के लखनादौन, 7 नवंबर को सीधी और सतना, 8 नवंबर को गुना, मुरैना, पथरिया, 9 नवंबर को बड़वानी और नीमच, 13 नवंबर को छतरपुर, 14 नवंबर को इंदौर और झाबुआ व 15 नवंबर को बैतूल का दौरा संभावित है। वहीं अमित शाह 4 नवंबर को ग्वालियर से पोहरी और करेरा क्षेत्र में जाएंगे, उसके बाद लौटकर ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में इंटक मैदान पर आमसभा को भी संबोधित करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी 09 नवंबर को नीमच आ रहे हैं। हालाँकि मोदी का यह दौरा प्रस्तावित हैं और पीएमओ कार्यालय से अभी इसकी स्वीकृति मिलना शेष हैं। वहीं पीएम मोदी 04 नवंबर को रतलाम में आ रहे हैं। रतलाम में पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आमसभा को सम्बोधित करेंगे।