मंदसौर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद पंचायत भानपुरा के सभी नवागत सरपंचों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में नवागत सरपंचों को वित्तीय प्रावधान, मप्र पंचायत राज अधिनियम, सूचना शिक्षा संचार गतिविधियां, ग्राम सभा, ग्राम पंचायत तथा समितियों की भूमिका कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारियां प्रदान की।
इस प्रशिक्षण शिविर में सीईओ अमृतराज सिसौदिया, सहायक यंत्री स्वाति डोंगरे, आशुतोष गौतम, गजेंद्र शर्मा, बी.सी. ज्योति राठौर, एपीओ अनिल सोनी, पंचायत इंस्पेक्टर बालाराम कछावा उपस्थित थे। बैठक से पहले जनपद सीईओ व स्टाफ ने स्वच्छता मिशन के तहत गांधीसागर में चल रहे कार्यों का अवलोकन किया।
गांधीसागर में जनपद पंचायत सीईओ सहित 44 पंचायतों के सरपंच ने अवलोकन किया। जनपद स्टाफ एवं सरपंचों का सरपंच मनीष परिहार एवं सचिव विनोद गोस्वामी ने स्वागत किया