KHABAR :राजकुमार अहीर के निवास पर भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे, कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी से कमलनाथ का स्वागत किया, कमलनाथ ने कहा नीमच जिले में राजकुमार अहीर मेरा पुराना साथी एवम मजबूत व्यक्ति हैं, पढ़े खबार

MP44 NEWS November 3, 2023, 5:34 pm Technology

नीमच। शुक्रवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का नीमच में आगमन हुआ। कमलनाथ नीमच में विधानसभा चुनाव के दौरान आमसभा को संबोधित करने आए थे, आमसभा मैसी शोरूम पर आयोजित की गई। आमसभा समाप्ति के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अपने सबसे करीबी राजकुमार अहीर के निवास पहुंचे। कमलनाथ जैसे ही राजकुमार अहीर के निवास राजस्व कालोनी पहुंचे कार्यकर्ताओ ने "जय जय कमलनाथ" के नारों से स्वागत किया। राजकुमार अहीर ने पौत्र दीयान अहीर ने कमलनाथ को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राजकुमार अहीर के दिवंगत माता पिता को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, उसके पश्चात स्वल्पाहार किया। राजकुमार अहीर के परिवार वालों ने कमलनाथ का स्वागत सम्मान किया। अहीर ने अपने कार्यकर्ताओ से कमलनाथ को बारी बारी कर मुलाकात करवाई। टिकट वितरण को लेकर जब कार्यकर्ताओ ने कमलनाथ से चर्चा की तो कमलनाथ बोले नीमच जिले में राजकुमार अहीर मेरा पुराना साथी एवम मजबूत व्यक्ति हैं, जिले में सबसे पहले राजकुमार अहीर ही हैं। राजू ने जो कांग्रेस पार्टी के लिए त्याग दिया हैं उसे में कभी नहीं भूल पाऊंगा। इससे पूर्व भी सभा को संबोधित करते समय राजकुमार अहीर की तारीफ कर चुके हैं। भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ जब हवाई पट्टी पर अपने निजी हेलीकाप्टर से उतरे तब राजकुमार अहीर ने अगवानी की, कमलनाथ राजकुमार अहीर के वाहन में सवार हो कर सभा स्थल पहुंचे। स्वागत के दौरान जावद विधानसभा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे, कमलनाथ के साथ जिला प्रभारी नूरी खान भी उपस्थित थी । राजकुमार अहीर का जावद विधानसभा में काफी बड़ा जनाधार है, कार्यकर्ताओ का काफी बड़ा लश्कर हैं। क्षेत्र का मतदाता राजकुमार अहीर से ही जुड़ा हुआ हैं।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });