सरवानिया महाराज/जावद।
कांग्रेस प्रत्याशी समदंर पटेल के जनसम्पर्क के दौरान गांवों में महिलाओं को आश्वासन दिया कि लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी बल्कि इसके स्थान र नारी सम्मान योजना लागू कर राशि १५०० रुपए की जाएगी। बरखेड़ा चौहान से अपने जनसम्पर्क की शुरुआत करते हुए बरखेड़ा चौहान में सभा की गई।
सिंगौली के तीन दिवसीय दौरे के बाद पटेल ने सरवानिया महाराज बेल्ट में दो दर्जन गांव मजरों में घर घर दस्तक देकर पार्टी के पक्ष में समर्थन मांगा। कांग्रेस उम्मीदवार ने अपने जनसम्पर्क कार्यक्रम का आगाज व्यापक स्वागत सत्कार के बीच बरखेड़ा चौहान गांव से किया। पटेल ने हर गली मोहल्ले में पहुंचकर जनसमर्थन जुटाया। हर गली मोहल्ले में फूलमालाओं के साथ पटेल को साफा बंधवाकर अपनी भावना से अवगत कराया। बाद में हुई जनसभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और शमशान के लिए रास्ता नहीं होने की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि श्मशान के रास्ते की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने अफसोस जताया कि २० साल विधायक रहने के बाद भी ओम सखलेचा रास्ते का समाधान नहीं करवा पाए। ब्लॉक अध्यक्ष उमरावसिंह सहित क्षेत्र के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। बाद में आमली भाट होते हुए पार्टी प्रत्याशी गादोला पहुंचे जहां जनसम्पर्क के दरमियान व्यापक समर्थन देखने को मिला।
पटेल ने इस दौरान ग्रामीणों को पार्टी के वचन पत्र से अवगत कराया। आमलीभाट से गादोला के बीच पक्की सड़क नहीं होने का मसला रखा। सम्पतपुरा, ढाबी के बाद अरनिया रुण्डी में जनसम्पर्क के दरमियान सड़क की बदहाली की ओर ध्यान दिलाया गया। पटेल ने महिलाओं को बताया कि लाडली बहना योजना को लेकर भाजपा झूठ बोल रही है कि कांग्रेस के आने पर योजना बंद कर दी जाएगी। जबकि पार्टी योजना का दायरा बढ़ाते हुए राशि १००० से बढ़ाकर १५०० रुपए करने जा रही है। देपालपुरा, बराड़ा, अखेपुर अरनिया मामादेव में स्वागत के बाद पटेल का काफिला धामनिया पहुंचा जहां पटेल ने कांग्रेस की प्राथमिताओं के बारे में जानकारी दी। खेरखेड़ा, खेड़ा बांगरेड, खरसखेड़ी, लासुर, रडी में पार्टी की नारी सम्मान योजना से अवगत कराया। दोपहर बाद मडावदा, बसेडी भाटी, बांगरेड, राणपुर में स्वागत के पश्चात पटेल शाम को जगेपुर पहुंचे जहां ग्रामीणों ने जोशखरोश से अभिनंदन किया। देर रात उपरेड़ा और मोड़ी में भी लोगों द्वारा पार्टी के प्रति अपना समर्थन जताया।
सत्यनारायण बोले-सखलेचा को उखाड़ फेंके
इससे पूर्व गुरुवार रात जनसम्पर्क के दौरान पूर्व विधायक चुन्नीलाल पाटीदार और वरिष्ठ नेता सत्यनारायण पाटीदार कांकरिया तलाई पहुंचे और पटेल के साथ जनसम्पर्क कर समर्थन मांगा। सत्यनारायण ने जनसम्पर्क के दौरान अपने कार्यकर्ताओं से पार्टी को विजयी बनाकर सखलेचा को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।