नयांगांव पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बल्क मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जप्त किया है। यह कार्यवाही प्रदेशभर में चर्चा का विषय बनी हुई तो वहीं तस्करों की दुनिया में भी एक कोहराम सा मच गया है। पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए 35 लाख 58 हजार की 09 क्विंटल 19 किलो 500 ग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद किया है। इसके साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसका नाम दिनेश पिता गोपाल जाति बेरवा उम्र 22 साल निवासी ग्राम घणा जिला अजमेर राजस्थान है। इस तस्कर से सख्ती से पूछताछ की जाकर अन्य लिंक का खुलासा किया जा रहा है। इस तस्कर को पुलिस ने नयागांव नीमच-निंबाहेड़ा हाईवे फोरलेन तुलसी होटल कानका फंटे के यहा से घेराबंदी कर पकड़ा है। यह डोडाचूरा की बडी खेप बोलेरो पिकअप में भरकर अन्य स्थान पर ले जाई जा रही थी। जिसकी पूछताछ की जा रही है।