KHABAR:- जावद विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ जाट बेल्ट में धुंआधार प्रचार कर करीब दो दर्जन से अधिक गांवों में जनसम्पर्क किया और जनआशीर्वाद पाया, पढ़े खबर

MP44 NEWS November 15, 2023, 10:53 am Technology

जाट/रतनगढ़। जावद विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार अंतिम दौर में पहुंच गया। इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी समंदर पटेल का जनसम्पर्क और भी गति पकड़ गया। पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ आज जाट बेल्ट में धुंआधार प्रचार कर करीब दो दर्जन से अधिक गांवों को साधा और जनआशीर्वाद पाया। उन्होंने ग्वालियर कलां में धूम धडाके के साथ अपने जनसम्पर्क का आगाज किया। ग्रामीणों ने फूल मालाएं पहनाकर समर्थन जताया। ग्वालियर खुर्द, लक्ष्मीपुरा, केलडिया खातीखेड़ा में पटेल ने स्वागत सत्कार के दौरान पार्टी की प्रतिबद्धताओं के बारे में बताया। बाघपुरा, रुपपुरा, अंगोरा, राणावत खेड़ा, रामनगर में कार्यकर्ताओं के साथ सम्पर्क कर लोगों से समर्थन मांगा। कार्यकर्ताओं के साथ पटेल दोपहर बाद बड़ी घाटी, श्रीपुरा, तूमडिय़ा, दौलतपुरा होते हुए किरता पहुंचे, जहां लोग उनके स्वागत के लिए इंतजार करते मिले। यहां मुख्य रूप से मोबाइल सिग्रल की समस्या सामने आई। खेरमालिया, नवलपुरा-लालपुरा, अमरतिया, कुतंली तथा तरोली व माता का खेड़ा में लोगों ने बीस साल से किसी भी प्रकार का कोई काम नहीं होने की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया। पार्टी उम्मीदवार को जाट गांव में भी लोगों का भारी समर्थन मिला। यहां अपने सम्बोधन में पटेल ने कहा, कांग्रेस सरकार लाडली योजना बंद नहीं करेगी बल्कि उसके स्थान पर नारी सम्मान योजना के जरिए १२५० के स्थान पर १५०० रुपए करेगी। भाजपा अपनी हार सन्निकट पाकर योजना को लेकर दुष्प्रचार कर रही है। अपने तूफानी दौरे के तहत समंदर पटेल शाम को झुपडिय़ा-राजोर, आम्बा चड़ोल, लुहारिया जाट, डाबरिया, मुकेरा और साण्डा पहुंचे। यहां गांव के लोगों ने जगह जगह माल्यार्पण कर जीत का आशीर्वाद दिया।   डोराई, चावण्डिया, पालछिया बल्दरखा और माधवपुरा में ग्रामीणों से चर्चा में पटेल ने कहा कि भाजपा राज में हर विभाग में दलाल सक्रिय है और आम जन भ्रष्टाचार से त्रस्त है। इसे लेकर चारों ओर बदलाव का माहौल दिखाई दे रहा है।  कुल मिलाकर पटेल को हर गांव में व्यापक जनसमर्थन मिला और इस बाद परिवर्तन के संकेत दिए।   

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });