KHABAR : मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की कलेक्टर ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा - सभी योजनाओं के शत- प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हें लाभ दिलाएं, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 10, 2022, 8:15 pm Technology

नीमच 10 सितंबर 2022 कलेक्टर मयंक अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत केंद्र और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओ के शत प्रतिशत सेचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु बैठक आयोजित की। विभाग प्रमुखों को उनके चिन्हित योजनाओ पर अग्रिम कार्यवाही कर रोडमैप तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर उन्हें लाभान्वित किया जाए इस बैठक के पश्चात भोपाल स्तर से NIC के माध्यम से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के संबंध में प्रशिक्षण प्रदाय किया गया बैठक में अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना, सीईओ जिला पंचायत, गुरुप्रसाद सभी एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर पी एल देवड़ा डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिवानी गर्ग सुश्री आकांक्षा करोठिया एवं सभी विभाग प्रमुख, सभी सीएमओ उपस्थितिथे ।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });