रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य जारी है। वर्तमान में नीमच-चित्तौड़गढ़ ट्रैक पर सिर्फ बिसलवास कलां से नीमच के बीच रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। जिसके कारण पूर्व से कुछ ट्रेने बंद है और कुछ शार्ट टर्मिनेट की गई है। लेकिन 9 से 13 सितंबर तक नीमच-बिसलवास कलां के बीच रेलवे ब्लॉक लगाने जा रहा है। जिसका सीधा अरार रतलाम-चित्तौड़गढ़ रुट पर चलने वाली 8 ट्रेनों पर पड़ रहा है। 14 दिन के लिए 8 यात्री गाड़ियां प्रभावित होगी।
गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ बिसलवास कलां के बीच रेल लाइन दोहरीकरण कार्य पूरा हो चुका है। बिसलवास कलां-नीमच के बीच कार्य चल रहा है, जिसमें कुछ पुल-पुलिया और रेल लाइन बिछाने का कार्य शामिल हैं। जिसके कारण बीते कई दिनों से रतलाम-चित्तौड़गढ़ रेल लाइन पर यात्री ट्रेन प्रभावित हो रही है। लेकिन, रेलवे नीमच से बिसलवास कलां के बीच 9 से 13 सितंबर तक रेल मार्ग को ब्लॉक करने जा रहा है। जिसके कारण 8 यात्री गाड़ियां प्रभावित होगी, जिसमें कुछ निरस्त रहेगी तो कुछ को शार्ट टर्मिनेट किया गया है।
ये गाड़ियां होगी प्रभावित
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार नीमच-बिसलवास कला के बीच रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के कारण लगाए जाने वाले ब्लॉक के कारण निम्न यात्री गाडियां प्रभावित होगी।
गाड़ी संख्या 19818 जमुना ब्रिज-रतलाम पैसेंजर, यमना ब्रिज से 9 से 12 सितंबर तक चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। चित्तौड़गढ़ से रतलाम के बीच निरस्त रहेगी।
गाडी संख्या 19327 रतलाम-उदयपुर सिटी पैसेंजर, उदयपुर से 10 से 13 सितम्बर तक चित्तौड़गढ़ से चलेगी और रतलाम से चित्तौड़गढ़ के बीच निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09499 रतलाम-चित्तौड़गढ़ स्पेशल डेमू 10 से 13 सितम्बर तक रतलाम से चलने वाली निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 09500 चित्तौड़गढ़-रतलाम स्पेशल डेमू 10 से 13 सितम्बर तक चितौड़गढ से चलने वाली निरस्त रहेगी।
गाडी संख्या 19816 कोटा-मंदसौर एक्सप्रेस कोटा,10 से 13 सितम्बर तक कोटा से चलने वाली चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। चित्तौड़गढ़-मंदसौर के मध्य निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 19815 मंदसौर-कोटा एक्सप्रेस, मंदसौर से 10 से 13 सितम्बर तक चलने वाली चित्तौड़गढ़ से चलेगी। मंदसौर से कोटा के मध्य निरस्त रहेगी।
गाडी संख्या 19328 उदयपर सिटी-रतलाम ट्रेन, उदयपुर सिटी से 10 से 13 सितम्बर तक चलने वाली चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। चित्तौड़गढ़ से रतलाम के मध्य निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 19817 रतलाम आगरा फोर्ट ट्रेन, रतलाम से 10 सितम्बर से 13 सितम्बर तक चलने वाली चित्तौड़गढ़ से चलेगी तथा रतलाम से चित्तौड़गढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।