KHABAR : नीमच नगर पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर इंदिरा नगर मांगलिक भवन का कार्य हुआ प्रारंभ, क्षेत्र की जनता में हर्ष की लहर, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 13, 2022, 12:42 pm Technology

नीमच। नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 6 के अंतर्गत आने वाले उमाशंकर बैरिस्टर मांगलिक भवन मैं जनसंवाद के कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की जनता द्वारा उठाई गई मांग पर तत्काल नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा एवं सभापति क्षेत्रीय पार्षद दारा सिंह यादव पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल की पहल पर आज मांगलिक भवन की साफ सफाई अभियान एवं गाजर घास की कटिंग का कार्य प्रारंभ हो चुका है साथ संपूर्ण मांगलिक भवन में लाइट फिटिंग एवं फकै लगाने के आदेश दे दिए मंगलीक भवन को आज धुलवाया गया है मांगलीक भवन की रंगाई पुताई का भी काम अति शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा श्रीमती चोपड़ा एवं सभापति की तत्काल कार्रवाई से क्षेत्र की जनता में अपार हर्ष है पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पोरवाल, स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टांक वाल भारत भैयापूर्व पार्षद, क्षेत्रीय दरोगा शिव पाचे, गौरव पोरवाल उपस्थित थे श्रीमती चोपड़ा ने क्षेत्र की जनता से आह्वान किया कि सरकारी संपत्ति को अपनी संपत्ति समझ कर हम सबको मिलकर साफ सफाई अभियान और स्वच्छता अभियान में साथ निभाना है एवं किसी भी प्रकार की मांगलीक भवन में नुकसानी ना करें जिसकी जिम्मेदारी स्वयं की रहेगी नगर पालिका आर्थिक दंड से भी आप को दंडित कर सकती है मांगलिक भवन बुक करते समय विशेष ध्यान रखें कि डीजे पर 10:00 बजे बाद प्रतिबंध रहेगा मांगलिक भवन के विस्तार के लिए भी अध्यक्ष ने सभी को आश्वासन दिया है

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });