BIG_NEWS : सहकारिता मंत्री आंजना ने मुख्यमंत्री के निम्बाहेड़ा आगमन को लेकर सभा स्थल का किया निरीक्षण, तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए संबधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 13, 2022, 1:36 pm Technology

निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आगामी दिनांक 16 सितम्बर 2022 को राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक महाकुंभ के समापन अवसर पर निम्बाहेड़ा आगमन को लेकर सोमवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने नगर के राजकीय महाविद्याल के खेल मैदान में बन रहे मुख्यमंत्री सभा स्थल, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बनाए जा रहे प्रवेश द्वार तथा आयोजन स्थल तक आने वाले मार्ग का निरिक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मंत्री आंजना ने मौके पर उपस्थित उपखण्ड स्तर के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा कार्यक्रम की तैयारियों को शीघ्र अंतिम रूप देने के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष व पार्षद रवि प्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति के सदस्य व पार्षद मनोज पारख, उपखंड अधिकारी चंद्रशेखर भंडारी, अधिशासी अधिकारी सौरभ कुमार जिंदल, डीवाईएसपी सुभाष चौधरी, थाना अधिकारी कैलाश चंद्र सोनी, विकास अधिकारी कुशलेश्वर सिंह, पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत कारूण्ड़ा गोपाल लाल जाट,पार्षद राजेश सांड,भानु प्रताप सिंह एवं नितेश आंजना सहित सरकारी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });