भोपाल। हिंदी मात्र एक भाषा नहीं, अपितु भारतीय संस्कृति की अनन्य प्रतीक है और हमारे संस्कारों, जीवन मूल्यों व आदर्शों की प्रबल संवाहक है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने हिंदी दिवस पर शुभकामनाएं और बधाई देते हुए यह बात कही है।
उन्होंने देश एवं प्रदेश वासियों को हिंदी दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि हिंदी भारत की एकता और अखंडता की पहचान है जिसे विश्व की शक्तिशाली भाषाओं में से एक माना गया है। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा के माध्यम से भारत के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और ज्ञान को अपनी भावी पीढ़ियों तक पहुंचाने का सर्वोच्च माध्यम है।
श्री सखलेचा ने हिंदी के प्रचार प्रसार पर जोर देते हुए कहा कि हम सभी अपनी मातृभाषा और राजभाषा को प्रचारित करने में अपना योगदान दें, जिससे आने वाली पीढ़ियों तक इतिहास के आदर्शों का संचार हो।