भोपाल। पत्रकार बीमा योजना के तहत इस वर्ष बढ़ी हुई प्रीमियम की दरों का अतिरिक्त खर्च प्रदेश सरकार स्वयं वहन करेगी। यह घोषणा स्वयं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीटर के माध्यम से की है। इसके अतिरिक्त सीएम शिवराज ने योजना के तहत फॉर्म भरने की आखिरी तारीख को भी 16 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर 2022 तक कर दिया है। उन्होंने पत्रकार बंधुओ के उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना भी की है। अब यह चुनावी स्टंट है या पत्रकार हित की योजना यह धरातल पर स्तिथि मालूम होने के बाद ही पता चलेगा।