VIDEO NEWS : उप पंजीयक बना प्रॉपर्टी में मंदी का कारण, रिश्वत लेने के भी लगे आरोप, अब रियल स्टेट कारोबारीयो ने की शैलेंद्र दंडोतिया को निलंबित करने की मांग

MP 44 NEWS September 19, 2022, 6:24 pm Technology

नीमच उप पंजीयक कार्यालय में पदस्थ उप पंजीयक शैलेंद्र दंडोतिया द्वारा आम जनता को परेशान किए जाने व अकारण रजिस्ट्री मैं रोड़ा अटका ने के विरोध में सोमवार को नीमच रियल एस्टेट प्रॉपर्टी ब्रोकर्स सड़कों पर उतरा और रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया गया साथ ही मुख्यमंत्री वित्त मंत्री प्रभारी मंत्री विधायक कलेक्टर पंजीयक महा निरीक्षक एवं जिला पंजीयक अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया गया कि नीमच उप पंजीयक कार्यालय में पदस्थ शैलेंद्र दंडोतिया के द्वारा विगत लंबे समय से आम जनता व पक्षकारों क्रेता विक्रेता ग्राहकों को परेशान किया जाता है उन्हें गाइडलाइन व तकनीकी कारणों का हवाला देकर डराया धमकाया जाता है तथा दस्तावेज 70 से 80% के लगभग पूरा होने के उपरांत पक्षकारों को दस्तावेज संबंधी कोई भी कमी पेशी बता कर परेशान किया जाता है और उसकी आड़ में चलते दस्तावेजों में पक्षकारों से पैसों की मांग की जाती है यदि पक्ष कार द्वारा पैसे नहीं दिए जाते हैं तो दस्तावेज रोक दिए जाते हैं इसी प्रकार का वाक्य 16 सितंबर शुक्रवार को सामने आया जिसे उप पंजीयक कार्यालय नीमच मैं पदस्थ शैलेंद्र दंडोतिया ने एक रजिस्ट्री के दस्तावेज को महज पैसे की डिमांड पूरी नहीं करने पर रोक दिया जबकि उक्त मामले में क्रेता पक्षकार की तरफ से समस्त दस्तावेज पूर्ण है शैलेंद्र दंडोतिया की मनमानी व भ्रष्टाचार के व्यवहार से प्रॉपर्टी ब्रोकर्स सर्विस प्रोवाइडर एवं पक्षकार परेशान है पूर्व में भी इनके बारे में कई शिकायतें की गई परंतु कोई उचित कार्यवाही और निराकरण नहीं निकलने के कारण शैलेंद्र दंडोतिया के हौसले बुलंद है नीमच रियल एस्टेट प्रॉपर्टी ब्रोकर ग्रुप द्वारा ज्ञापन में मांग की गई है कि उप पंजीयक कार्यालय नीमच में पदस्थ शैलेंद्र दंडोतिया के खिलाफ कार्रवाई की जाए या उनका अन्यत्र स्थानांतरण किया जाए।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });