KHABAR : कलेक्टर एवं एसपी ने किया भादवा माता में नवरात्रि मेले की तैयारियों का जायजा, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देश, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 19, 2022, 8:43 pm Technology

नीमच 19 सितंबर 2022 कलेक्टर मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने सोमवार को जिले के सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केंद्र मालवा की वैष्णो देवी मां भादवा माता में आगामी नवरात्रि में आयोजित होने वाले मेले की तैयारियों का कलेक्टर एवं एसपी ने अधिकारियों के साथ अवलोकन कर जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ।कलेक्टर एवं एसपी ने भादवा माता में निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन किया और नवरात्रि मेले के पूर्व इन कार्यों को पूरा करवाने के निर्देश ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं संस्थान प्रबंधक को दिए ।कलेक्टर अग्रवाल ने निर्देश दिए कि नवरात्रि मेले में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को माताजी के दर्शन के लिए कोई असुविधा ना हो और ऐसे प्रयास किए जाएं की श्रद्धालु सुगमता और तत्परता से महामाया मां भादवा माता के दर्शन कर सके।उन्होंने दर्शन के पश्चात श्रद्धालुओं की निकासी की भी बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए ।कलेक्टर अग्रवाल ने मेला अवधि में भादवा माता आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन की पार्किंग व्यवस्था अन्न क्षेत्र में भोजन की व्यवस्था पेयजल की व्यवस्था सुरक्षा की व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने कहा कि भादवा माता नवरात्रि मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जावेगा मेला व मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है कलेक्टर ने मेला परिसर मंदिर परिसर में पर्याप्त साफ सफाई करवाने नियमित साफ-सफाई के लिए नगर पालिका नीमच व अन्य नगरीय निकायों से टीम लगवाने के निर्देश भी दिए साथ ही मेला अवधि में आपात चिकित्सा व्यवस्था के लिए मै मय एंबुलेंस के चिकित्सा दल तैनात करने के निर्देश भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। इस दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने मंदिर संस्थान समिति के सदस्यों से भी चर्चा की और स्थानीय सरपंच से चर्चा कर मेला अवधि में व्यवस्थाएं बेहतर बनाने में उनसे सहयोग की अपेक्षा भी की। इस मौके पर एसडीएम नीमच डॉ ममता खेड़ै एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });