लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज मप्र की मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया , दिल्ली में वरिष्ठ नेतृत्व से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन लेने के बाद सीएम यादव में आज शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभई पटेल से मुलाकात की और उन्हें मंत्रियों के विभागों की सूची सौंपी।
मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के बाद भाजपा हाईकमान ने महाकाल की नगरी उज्जैन की दक्षिण विधानसभा से चुनाव जीते डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाकर चौंका दिया था, उन्होंने 13 दिसंबर दो उप मुख्यमंत्रियों जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला के साथ शपथ ली फिर 25 दिसंबर को 28 मंत्रियों को शपथ दिलाकर मंत्रिमंडल का विस्तार किया लेकिन तबसे मंत्रियों के बीच विभाग वितरण की चर्चा थी।
अगले पांच वर्ष में सभी मंत्री डटकर काम करेंगे : मुख्यमंत्री खंडवा के सिंगाजी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया। 28 मंत्रियों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी दे दी गई। सभी के काम का विभाजन कर दिया गया है। अगले पांच वर्ष सभी डटकर काम करेंगे साथ ही प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे।