KHABAR : वकील और क्लाइंट के बिच हुई मुठभेड़ का मामले में पकड़ी तूल, अभिभाषक संघ ने एसपी कार्यालय का किया घेराव, प्रकरण का जल्द खात्मा करने की मांग, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 20, 2022, 6:08 pm Technology

विगत दिनों वकील और पक्षकारों के बीच न्यायालय परिसर में हुई मारपीट के मामले में कैंट पुलिस द्वारा अभिभाषक के विरूद्ध की गई अपराध कायमी की वैधानिक जांच कर अपराध का खात्मा करने की मांग को लेकर मंगलवार को अभिभाषक संघ ने एसपी सूरज कुमार वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया की अभिभाषक संघ नीमच के सदस्य होकर न्यायालय अधिकारी हैं।अभिभाषक वर्ग जो कि न्यायालय का अधिकारी है व खुले मैदान में अपनी टेबल कुर्सी लगाकर अपना व्यवसाय करते है तथा पीडित पक्षकार को उचित दिशा निर्देश देने एवं न्यायालय में पैरवी कर पीड़ित को न्याय दिलाने का कार्य करते हैं। न्यायालय प्रांगण में सभी प्रकार के आचरण युक्त व्यक्ति पक्षकार के रूप में आते हैं तथा कुछ समय से अभिभाषक वर्ग के साथ कई प्रकार की घटना घटित हो चुकी है। इसी प्रकार दिनांक 16 सितम्बर को प्रदीप भारतीया एडवोकेट की टेबल पर पक्षकार द्वारा विवाद किया गया।

तब काफी समझाने के बाद भी वह नहीं माना और अन्य लोगों को साथ में लाकर भारतीया के साथ गाली-गलौच व मारपीट करने पर आमादा होते हुए कालर पकड़कर मारपीट करने लगा एवं जाति सूचक शब्दों से भी अपमानित करने लगा तब बिच-बचाव कर भारतीया को बचाया गया एवं भारतीया द्वारा तत्काल थाना नीमच केन्ट पर रिपोर्ट की गई जिस पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। उसके उपरान्त अभिभाषक वर्ग के जानकारी हुई कि उक्त घटना करने वाले दोषी द्वारा कोई तथाकथित असत्य आवेदन सोच समझकर टाईप करवाकर दिया है,जिस पर पुलिस थाना नीमच केन्ट पर बगैर कोई जाच किये उक्त असत्य आवेदन पर अभिभाषक प्रदीप भारतीया के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है।

इसी प्रकार नीमच सिटी थाने पर भी सघ के सदस्य के विरुद्ध अपराध कायम किया जिसके बाद घटना में लिप्त नहीं होने के सबूत भी दिये गए,किन्तु अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई है।

जिसके परिणाम स्वरूप अभिभाषक वर्ग में काफी रोष होकर अभिभाषक संघ ने मांग की है कि उक्त असत्य आवेदन की उचित निष्पक्ष जांच की जाकर अभिभाषक के विरुद्ध किए पंजीबद्ध अपराध का खात्मा किया जाए।अन्यथा अभिभाषक वर्ग को प्रदेश स्तर पर सम्पर्क कर उचित कार्यवाही हेतु अग्रसर होना पड़ेगा।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });