KHABAR : जनसेवा अभियान के तहत ग्राम पंचायत अडमालिया में शिविर के दौरान पहुंचे जनपद अध्यक्ष, जिम्मेदार अधिकारियो एवं कर्मचारियों की रही अनुपस्थिती, अब कलेक्टर से कार्यवाही की मांग, पढ़े खबर

MP 44 NEWS September 20, 2022, 6:32 pm Technology

नीमच। मप्र शासन मुख्य मंत्री जनसेवा अभियान के तहत ग्राम पंचायत अडमालिया ने शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनपद अध्यक्ष द्वारा साथी और जनप्रतिनिधियो के साथ शिविर में उपस्थिती दर्ज कराई गई। जहाँ पाया कि शिविर में शिविर के प्रभारी पीसीओ रामलाल गोगिया उपस्थित नहीं थे। इनके अलावा पटवारी, राजकुमार जैन, पशु चिकित्सक (सहायक) विद्युत विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के भी कोई कर्मचारी हितग्राहियों को जानकारी देने के लिये उपलब्ध नहीं थे। शिविर मे उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव, नन्दकिशोर नागदा एवं सरपंच शांतिलाल, कछावा द्वारा बताया गया की शासन के आदेश पर शिविर आयोजित किया जा रहा है किंतु उक्त वर्णत विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारी शिविर मे उपस्थित नही हुए। तद्अनुसार मौका पंचनामा बनाया गया। और कलेक्टर मायक अग्रवाल को ज्ञापन सोपा जिसमे कार्य मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियो के विरुद्ध विधि अनुसार कार्यवाही की जाने की मांग की गई है इस दौरान जनपद सदस्य वासुदेव चाय वाले कृषि समिति सभा पति प्रहलाद भट्ट एवं अन्य पंचान भी मौजूद थे।

Related Post

window.OneSignal = window.OneSignal || []; OneSignal.push(function() { OneSignal.init({ appId: "6f6216f2-3608-4988-b216-8d496a752a67", }); });