नीमच। प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल 8 जनवरी को नीमच जिले के भ्रमण पर रहेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्यपाल पटेल का 8 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे सूठोद जिला मंदसौर से कार द्वारा प्रस्थान कर दोपहर एक बजे नीमच के ऑफिसर्स मैस आगमन होगा। तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल दोपहर 2:15 बजे नीमच जिले के ग्राम जमुनिया कला पहुंचकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्यपाल जमुनिया कला से अपरान्ह 3.25 बजे प्रस्थान कर नीमच हेलीपैड पर पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।