मुख्यमंत्री की सुरक्षा में पदस्थ आईपीएस अधिकारी व पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय को मध्यप्रदेश शासन ने हटा दिया है। उनके स्थान पर पूर्व एसडीओपी मनासा,
व वर्तमान विदिशा में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव को पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा बनाया गया है। अजय पांडेय को पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा से सेनानी 23वीं वाहिनी विसबल भोपाल पदस्थ किया गया है।
एक अन्य आदेश में आदर्श कटियार को एडीजी इंटेलिजेंस से हटाकर एडीजी दूरसंचार पीएचक्यू बनाया है।
वहीं, जयदीप प्रसाद को एडीजी नारकोटिक्स से ट्रांसफर कर एडीजी इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी सौंपी गई है।