नीमच-मप्र कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी ,पूर्व सांसद,पूर्व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जेपी अग्रवाल पहुंचे उदयपुर एयरपोर्ट। नीमच ज़िला प्रभारी मुजीब क़ुरेशी, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, जिला पंचयत सदस्य तरुण बाहेती, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बाबू सलीम, पार्षद योगेश प्रजापति, जगदीश पुनर, राकेश अहीर, मंदसौर से परसुराम सिसोदिया, कर्मवीर सिंह भाटी, रविंद्र राका ने उपस्थित होकर अगवानी की।
उदयपुर से श्री अग्रवाल आज बुधवार को मंदसौर पहुचेगे और कल शाम गुरुवार को नीमच पहुचेगे जहा श्री अग्रवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ से मिलने उनके घर जायेगे। नीमच स्थित टाउन हाल में 23 सितंबर शुक्रवार को सुबह 11 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। नीमच शहर के कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश क़ालरा ने सभी कांग्रेस जनो से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का सविनय अनुरोध किया ।